जगदलपुर। लखमा दीदी के नाम से चर्चित बस्तर लोकसभा सीट के कांग्रेस उम्मीदवार कवासी लखमा का बयान फिर से वायरल हो रहा है. बुधवार को कांग्रेस पार्टी की ओर से जगदलपुर के लालबाग मैदान में नामांकन सभा का आयोजन किया था. इस दौरान सभा को संबोधित करते हुए कवासी लखमा ने बेहद मजाकिया अंदाज में कहा कि मैं तो मेरे बेटा के लिए बहु तलाशने गया था, लेकिन पार्टी ने मुझे ही दुल्हन सौंप दी. लखमा के इस बयान के बाद सभा में ठहाके लगाने लगे.
दीपक बैज प्रदेश का सबसे बड़ा नेता
सभा को सम्बोधित करते हुए कवासी लखमा ने पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज को पार्टी का सबसे बड़ा नेता बताया. दीपक बैज का टिकट कटने से उनके समर्थक नाराज बताए जा रहे हैं. हालांकि समर्थकों की नाराजगी छुपी हुई है. कवासी लखमा जानते हैं कि अगर उन्हें बस्तर में जीत हासिल करनी है तो उन्हें दीपक बैज के गुट को भी साधना होगा. कवासी लखमा ने मंच से कहा दीपक बैज पीसीसी अध्यक्ष है इस नाते वे प्रदेश के सबसे बड़े नेता होंगे और उनकी जिम्मेदारी 11 लोकसभा सीट जीतने की होगी.