Live Khabar 24x7

CG Political : जगदीश कौशिक को मनाने पहुंचे कांग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र यादव, जूस पिलाकर तोड़वाया अनशन

March 29, 2024 | by livekhabar24x7.com

 

बिलासपुर। CG Political : लोकसभा चुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है। वैसे-वैसे राजनीतिक हलचल बढ़ते ही जा रही हैं। इसी बीच बिलासपुर से देवेंद्र यादव को प्रत्याशी बनाये जाने से नाराज आमरण अनशन पर बैठे जगदीश प्रसाद कौशिक ने अपना अनशन खत्म कर दिया है। दरअसल देवेंद्र यादव खुद उनसे मिलने के लिए गये हुए थे, जिसके बाद जगदीश प्रसाद कौशिक ने अपना आमरण अनशन समाप्त करने का फैसला लिया। देवेंद्र यादव ने जूस पिलाकर उनका अनशन खत्म कराया, इस दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष भी मौजूद थे।

Read More : CG Political : भाजपा में शामिल हुए पूर्व विधायक केशव चंद्रा, प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव और कैबिनेट मंत्री ओपी चौधरी ने दिलाई सदस्यता…

आपको बता दें कि बिलासपुर लोकसभा से टिकट की मांग को लेकर जगदीश कौशिक बुधवार से कांग्रेस भवन परिसर में आमरण अनशन पर बैठे थे। गुरुवार को विधायक अटल श्रीवस्तव, विद्यायक दिलीप लहरिया, जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय केशरवानी, शहर अध्यक्ष विजय पांडेय व प्रमोद नायक ने नेता प्रतिपक्ष डा चारणदास महंत, पीसीसी प्रभारी सचिन पायलट के निज सचिव, पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज से बात कराई, लेकिन जगदीश कौशिक देवेन्द्र यादव का टिकट काटने और खुद को टिकट देने की मांग पर अड़े हुए थे। कड़ी धूप में कांग्रेस भवन परिसरमे आमरण अनशन पर बैठे जगदीश कौशिक ने अब अपना अनशन तोड़ दिया है।

RELATED POSTS

View all

view all