रायपुर/बस्तर। CG News : लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियां को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने कमर कस ली है। नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने और चार सौ पार के नारे को सिद्ध करने के लिए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय भी प्रचार करने के लिए चुनावी मैदान में उतर चुके हैं।
इसी कड़ी में सीएम विष्णुदेव साय का कल कोंडागांव दौरा है। यहां वे जनसभा को संबोधित करेंगे। दोपहर 12 बजे सीएम साय रायपुर से कोंडागांव के लिए रवाना होंगे। जहां बीजेपी की जनसभा रखी गई है। फिर वे कांकेर जिले के बांदे में जनसभा करेंगे। जिसके पश्चात् वे शाम रायपुर लौट आएं ।