नए वित्त वर्ष के पहले दिन बाजार में तेजी, Sensex में 363 अंक की आई उछाल, निवेशकों को 6.38 लाख करोड़ रुपए का फायदा
April 1, 2024 | by livekhabar24x7.com
नई दिल्ली। वित्त वर्ष के पहले दिन शेयर बाजार में तेजी दर्ज की गई है। कारोबार के अंत में BSE का सेंसेक्स (Sensex) 363.20 अंक या 0.49% की तेजी के साथ 74,000 के पार चला गया। वहीं NSE का 50 शेयर वाला निफ्टी (Nifty) 135.10 अंक या 0.61% की बढ़त के साथ 22,462 पर पहुंच गया।
सबसे अधिक फायदा छोटे और मझोले शेयरों ने कराया। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स जहां 2.98 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ। वहीं मिडकैप इंडेक्स 1.64 बढ़ गया। यहां तक कि कंज्यूमर ड्यूरेबल्स को छोड़कर, बीएसई के सभी सेक्टरोल इंडेक्स भी हरे निशान में बंद हुए।
सबसे ज्यादा तेजी :-
निफ्टी पैक के शेयरों में सबसे अधिक तेजी जेएसडबल्यू स्टील में 4.86 फीसदी, टाटा स्टील में 4.46 फीसदी, डिविस लैब में 4.14 फीसदी, श्रीराम फाइनेंस में 3.27 फीसदी और अडानी पोर्ट्स में 2.69 फीसदी दर्ज हुई। वहीं, आयशर मोटर्स में 1.66 फीसदी, टाइटन में 1.47 फीसदी, नेस्ले इंडिया में 1.25 फीसदी, एलटीआई माइंडट्री में 0.98 फीसदी और टाटा कंज्यूमर में 0.78 फीसदी की गिरावट दर्ज हुई।
निवेशकों को 6.38 लाख करोड़ रुपए का फायदा :-
बीएसई लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन आज बढ़कर 393.35 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो इसके पिछले कारोबारी दिन यानी गुरुवार 28 मार्च को 386.97 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज करीब 6.38 लाख करोड़ रुपये बढ़ा है।
RELATED POSTS
View all