Live Khabar 24x7

राजनांदगांव से भूपेश बघेल कल शक्ति प्रदर्शन करते हुए भरेंगे नामांकन, रैली में नेता प्रतिपक्ष महंत समेत कई वरिष्ठ नेता होंगे शामिल

April 1, 2024 | by livekhabar24x7.com

 

राजनांदगांव। सत्ता के फाइनल की पिच तैयार है। अलग-अलग चरण में चुनाव होने जा रहे हैं। दूसरे चरण में छत्तीसगढ़ के तीन सीटों पर चुनाव होने हैं। जिसमें से हाईप्रोफाइल सीट राजनांदगांव से कल यानी मंगलवार को पूर्व सीएम भूपेश बघेल नामांकन भरने जा रहे हैं। कल भूपेश बघेल शक्ति प्रदर्शन करते हुए नामांकन दाखिल करेंगे। रैली में बड़ी संख्या में कांग्रेस के नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत समेत कई दिग्गज नेता शामिल होंगे।

नामांकन दाखिले की तैयारी को लेकर राजनांदगांव शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कुलबीर सिंह छबड़ा ने कहा कि शहर के स्टेट स्कूल मैदान में नामांकन दाखिले के दौरान सभा का आयोजन किया जाएगा। यहां से रैली निकालकर मां शीतला मंदिर प्रांगण में संपन्न होगी। उन्होंने कहा कि नामांकन रैली में शामिल होने छत्तीसगढ़ प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत और कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता राजनांदगांव पहुंचेंगे।

कांग्रेस की नामांकन रैली में छत्तीसगढ़ प्रदेश के कई कद्दावर नेता शामिल होंगे। वहीं बड़ी संख्या में राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र के आठ विधानसभाओं के कांग्रेस कार्यकर्ता और आम मतदाताओं के शामिल होने को लेकर व्यवस्था बनाई जा रही है। नामांकन रैली के दौरान आयोजित सभा को पूर्व मुख्यमंत्री एवं राजनांदगांव लोकसभा प्रत्याशी भूपेश बघेल सहित कई वरिष्ठ नेता संबोधित करेंगे।

 

RELATED POSTS

View all

view all