कांकेर : लोकसभा चुनाव 2024 : कांकेर लोकसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी भोजराम नाग कल अपना नामांकन भरने जा रहे हैं। भोजराज नाग के नामांकन दाखिल करने के दौरान बीजेपी के तमाम बड़े नेता मौजूद रहेंगे। दिग्गजों की मौजूदगी से बीजेपी जनता को संदेश देना चाहती है। पार्टी जनता को संदेश देने के साथ साथ कांग्रेस पर दबाव भी बनाना चाहती है। पार्टी ने कल होने वाले नामांकन को लेकर अपनी तैयारियां आज से ही शुरु कर दी है।
भोजराज नाग के नामांकन के दौरान सीएम विष्णु देव साय मौजूद रहेंगे। सीएम के साथ साथ दोनों डिप्टी सीएम भी बीजेपी की ओर से मोर्चा संभालेंगे। मौका जरूर नामांकन का होगा लेकिन पार्टी इस मौके को भी चुनावी प्रचार से जोड़कर आगे बढ़ेगी। पार्टी चाहती है कि सीएम सहित दिग्गज जब कांकेर में हो तो शक्ति प्रदर्शन कर जनता को अपनी ओर किया जाए। कांग्रेस पार्टी पर दबाव बनाने की रणनीति भी पार्टी की होगी। नामांकन दाखिल होने के बाद सीएम साय नए बस स्टैंड इलाके में एक चुनावी सभा को भी संबोधित करेंगे।
बीजेपी के लोकसभा क्लस्टर सह प्रभारी यशवंत जैन ने कहा कि तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। कल सीएम साय आएंगे। सीएम के साथ डिप्टी सीएम अरुण साव, डिप्टी सीएम विजय शर्मा सहित पार्टी के तमाम दिग्गज मौजूद रहेंगे। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव भी मंच पर विराजमान होंगे. कांकेर लोकसभा सीट के लिए 7 अभ्यर्थियों ने नामांकन फॉर्म लिया है। भोजराज नाग का यहां सीधा मुकाबला कांग्रेस के बीरेश ठाकुर से होगा। भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता शुरु से ये कहते आ रहे हैं कि सभी 11 सीटों पर इस बार कमल खिलेग।