Live Khabar 24x7

रेस्क्यू टीम को मिली बड़ी सफलता, 20 घंटे के बाद सात्विक को बोरवेल से सुरक्षित निकाला बाहर, परिजनों में ख़ुशी की लहर

April 4, 2024 | by livekhabar24x7.com

Karnatak

विजयापुर। कर्नाटक के विजयापुर जिले के इंडी तालुका के लाचयान गांव में बोरवेल में गिरे 2 साल के बच्चे को करीब 20 घंटे के बाद बाहर निकाल निया गया हैं। बता दें कि, बोरवेल के अंदर 16 फुट की गहराई में सात्विक सतीश मुजागोंड नाम का बच्चा गिर गया था। जिसे सुरक्षित बाहर निकालते ही खुशी की लहर दौड़ गई। बच्चे को तुरंत एक मेडिकल टीम के साथ घटनास्थल पर तैनात एम्बुलेंस में ले जाया गया।

Read More : PM पर विवादित बयान देने के बाद डॉ. महंत ने दी सफाई, बोले- मेरे बयान का निकाला जा रहा गलत मतलब, प्रधानमंत्री के बारे में कही ये बड़ी बात…

रेस्क्यू टीम ने किया अथक मेहनत
स्थिति का विश्लेषण करने के लिए इसके पहले बोरवेल में कैमरा डाला गया था जिसकी फुटेज में बच्चा अपने पैर हिलाते दिख रहा है। वहीं एक पाइपलाइन के माध्यम से ऑक्सीजन की आपूर्ति की जा रही थी। ताकि बच्चा सांस ले सके।

वहीं बच्चे को निकालने के लिए खुदाई मशीन का इस्तेमाल कर बोरबेल के समानांतर 21 फुट गहरा गड्ढा खोदा गया था। वहीं बच्चे की मां पूजा ने कहा था कि, ‘‘मेरे बच्चे को खाना खाए 12 घंटे से ज्यादा हो गए हैं। मेरा बच्चा सुरक्षित बाहर आ जाए, यही काफी है।” पुलिस ने यह भी बताया कि राष्ट्रीय आपदा मोचन बल और राज्य आपदा मोचन बल के कर्मी भी बचाव अभियान में शामिल हैं।

RELATED POSTS

View all

view all