रायपुर। छत्तीसगढ़ के शराब घोटाले मामलें में आरोपी अनवर ढेबर को कोर्ट ने 8 अप्रैल तक एसीबी की रिमांड पर भेज दिया है। EOW ने महापौर एजाज ढेबर के भाई अनवर ढेबर को गिरफ्तार कर शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने 8 अप्रैल तक रिमांड पर अनवर ढेबर को एसीबी और ईओडब्ल्यू को सौंप दिया है। शुक्रवार को हुई सुनवाई के दौरान ईओडब्ल्यू ने 17 अप्रैल तक रिमांड की मांग की। कोर्ट ने दलीले सुनने के बाद उन्हें 8 अप्रैल तक रिमांड पर एसीबी और ईओडब्ल्यू को सौंप दिया है।
EOW और सुपेला थाने की टीम ने रायपुर से नागपुर जाते हुए कोशा नगर टोल भिलाई के पास से नाकेबंदी कर अनवर ढेबर को गिरफ्तार किया। अनवर को आठ महीने पहले जमानत मिली थी। कारोबारी अरविंद भी रिमांड पर है। रायपुर से आयी EOW की टीम ने सुपेला थाने की मदद से कोसानाला टोल प्लाजा में चेकिंग प्वाइंट शुरू की। थोड़ी ही देर में अनवर ढेबर एक लग्जरी कार से पहुंचा जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
वहीं, गिरफ्तार किए गए कारोबारी अरविंद सिंह को कोर्ट ने 8 अप्रैल तक रिमांड पर भेज दिया है। अरविंद सिंह को दो दिन पहले ही हाईकोर्ट से जमानत मिली थी, लेकिन ACB ने गुरुवार को उसे फिर गिरफ्तार कर लिया।