Live Khabar 24x7

2 Cubs Dies : कूनो नेशनल पार्क में 2 और शावकों की हुई मौत, पिछले हफ्ते सुप्रीम कोर्ट ने जताई थी चिंता

May 25, 2023 | by livekhabar24x7.com

भोपाल : 2 Cubs Dies : मध्यप्रदेश के कूनो नेशनल पार्क (Kuno National Park News) में मादा चीता के 2 और शावकों की मौत हो गई है. नामीबिया से लाये गए चीतों में मादा चीता ज्वाला ने 4 जन्म दिया था. सबसे पहले 1 की मौत हो गई थी. जिसके बाद वन्यप्राणी चिकित्सकों की टीम की निगरानी में शेष 3 शावकों और मादा चीता ज्वाला को रखा गया था. अबतक अब तक 3 शावकों और 3 चीतों की मौत कूनो नेशनल पार्क में हो चुकी है.

कूनो नेशनल पार्क ने शावकों की मौत की पुष्टि की है. मध्य प्रदेश प्रधान मुख्य वन संरक्षक ने जानकारी दी है कि 23 मई को भीषण गर्मी रही और लू चलती रही. दिन का तापमान यहां 46-47 डिग्री सेल्सियस रहा. शावकों की असामान्य स्थिति और गर्मी को देखते हुए मैनेजमेंट और वाइल्डलाइफ डॉक्टरों की टीम ने तत्काल तीनों शावकों को रेस्क्यू कर इलाज करने का फैसला लिया. इस बीच दो शावकों की स्थिति बहुत खराब हो गई और इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. मौत की वजह अत्यधिक गर्म मौसम और डिहाइड्रेशन बताई जा रही है.

आगे कहा कि एक शावक की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है और उसे इलाज के लिए पालपुर स्थित चिकित्सालय में रखा गया है. इसके साथ ही नामीबिया और साउथ अफ्रीका के सहयोगी चीता विशेषज्ञों से सलाह ली जा रही है. वहीं, मादा चीता ज्वाला अभी स्वस्थ है. उसकी निगरानी की जा रही है.

सुप्रीम कोर्ट के चिंतन के बाद भी क्यों ?

सुप्रीम कोर्ट ने बीते हफ्ते नामीबिया से लाए गए चीतो की मौत पर चिंता जाहिर की थी. अदालत ने दक्षिण अफ्रीका और नामीबिया से मध्य प्रदेश लाए गए चीतों को पड़ोसी राजस्थान में शिफ्ट करने का सुझाव दिया था. सुप्रीम कोर्ट ने कहा, “दो महीने से भी कम समय में तीन मौतें गंभीर चिंता का विषय है. विशेषज्ञों की राय और मीडिया में इसे लेकर आर्टिकल हैं. ऐसा लगता है कि कूनो नेशनल पार्क इतने सारे चीतों के लिए पर्याप्त नहीं है.”

कोर्ट ने कहा था, “एक जगह चीतों का बहुत अधिक जमावड़ा है. आप राजस्थान में एक उपयुक्त जगह की तलाश क्यों नहीं करते? सिर्फ इसलिए कि राजस्थान में एक विपक्षी पार्टी का शासन है, इसका मतलब यह नहीं है कि आप इस पर विचार नहीं करेंगे.”

.

RELATED POSTS

View all

view all