अहमदाबाद। MI vs GT Qualifier-2 : IPL 2023 के दूसरे क्वालिफायर मुकाबले में आज गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस की टीम आमने-सामने होंगी। यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। मुकाबले को जीतने वाली टीम 28 मई यानी रविवार को होने वाले खिताबी मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स से भिड़ेगी।
आज होने वाले मुकाबले में मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा और सूर्यकुमार का गुजरात के दिग्गज स्पिनर राशिद खान से होगा। दरअसल, राशिद खान के सामने रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव के आंकड़े विपरीत हैं। रोहित, राशिद की गेंदों पर छह पारियों में चार बार आउट हुए हैं, लेकिन सूर्यकुमार ने गुजरात के इस स्पिनर के सामने आईपीएल में बिना आउट हुए 47 गेंदों में 67 रन बनाए हैं। ऐसे में एक बार फिर द सूर्या शो देखने को मिल सकता हैं।
हेड टू हेड आंकड़े
साल 2022 में अपना आईपीएल डेब्यू करने वाली टीम और डिफेंडिंग चैम्पियन गुजरात टाइटंस ने अब तक कुल 3 बार मुम्बई इंडियंस का सामना किया है। जिसमें मुंबई ने 2 और गुजरात ने 1 मुकाबला अपने नाम किया है। इस सीजन दोनों टीमें 2 बार आमने सामने हुईं थीं, जिसमें दोनों ने 1-1 मुकाबला जीता।
संभावित प्लेइंग-11
गुजरात टाइटंस : शुभमन गिल, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (कप्तान), दासुन शनाका, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, दर्शन नालकंडे, मोहित शर्मा, नूर अहमद और मोहम्मद शमी।
मुंबई इंडियंस : रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), कैमरन ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, टिम डेविड, तिलक वर्मा, क्रिस जॉर्डन, ऋतिक शौकीन, पीयूष चावला, जेसन बेहरेनडॉर्फ और आकाश मधवाल।