Live Khabar 24x7

Share Market Closing : लगातार तीसरे दिन तेजी के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, Sensex 345 अंक चढ़ा, जाने तेजी के प्रमुख वजह

May 29, 2023 | by livekhabar24x7.com

Share Market

नई दिल्ली। Share Market Closing : कारोबारी हफ्ते के पहले दिन शेयर बाजार में तेजी दर्ज की गई है। कारोबार के अंत में आज सेंसेक्स (Sensex) 345 अंक चढ़कर 62,846 पर बंद हुआ। वहीं 50 शेयर वाला निफ्टी (Nifty) करीब 100 अंक ऊपर 18,598 पर बंद हुआ। आज की तेजी में फाइनेंशियल, ऑटो, मेटल सेक्टर्स के शेयर सस्बे आगे रहा।

बात दें कि शुक्रवार को भारतीय बाजार में मजबूती देखने को मिली थी। BSE सेंसेक्स 629 अंकों की तेजी के साथ 62,501 पर बंद हुआ था।

तेजी की प्रमुख वजह

ग्लोबल मार्केट्स से मजबूत संकेत
US कर्ज संकट पर डील होने से सपोर्ट
FIIs की खरीदारी से भी बाजार में तेजी का रुख
Q4 में बैंकों ने अच्छे नतीजे जारी किए

RELATED POSTS

View all

view all