Gold Price Today : सोने की कीमतों में आई गिरावट, चांदी के भाव ने मारी उछाल, जाने आज के लेटेस्ट रेट्स

Spread the love

नई दिल्ली। Gold Price Today : सोना या चांदी खरीदने वालों के लिए खुशखबरी है। शादी की सीजन में बिना सोना चांदी के कोई भी रसम अधूरी है। ऐसे में शादी सीजन में कई ग्राहक अच्छे दाम पर सोना चांदी खरीदना चाहते है। वायदा बाजार में कीमती धातुओं के भाव में उतर-चढ़ाव बने हुए रहते है। आज सोने के साथ चांदी की कीमतों में भी भारी गिरावट देखने को मिला है।

सोने के भाव आज प्रति 10 ग्राम 60 हजार के निचे आ गया है। वहीं चांदी की कीमत प्रति किलों 70 हजार से अधिक है। 999 शुद्धता वाला सोना प्रति 10 ग्राम 59,973 रुपए पर आ गया है। वहीं 999 शुद्धता वाली चांदी के भाव प्रति किलों 70696 रुपए पर है।

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (India Bullion And Jewellers Association) के मुताबिक, शुक्रवार की शाम को 24 कैरेट का शुद्ध सोना 60142 रुपये प्रति 10 ग्राम था जो आज (सोमवार) 59973 रुपये पर आ गया है। इसी तरह शुद्धता के आधार पर सोना सस्ता और चांदी महंगी हुई है।

जाने लेटेस्ट रेट्स

ibjarates.com के अनुसार, आज 995 प्योरिटी वाले दस ग्राम सोने के दाम घटकर 59733 रुपये पहुंच गए हैं। वहीं, 916 शुद्धता वाला सोना आज 54935 रुपये का हो गया है। इसके अलावा, 750 प्योरिटी वाले सोने के दाम 44979 पर आ गए हैं। वहीं, 585 प्योरिटी वाला गोल्ड आज सस्ता होकर 35084 रुपये में आ गया है। इसके अलावा, 999 प्योरिटी वाली एक किलो चांदी आज 70969 रुपये की हो गई है।


Spread the love