Pushpa 2 Team Accident : पुष्प 2 की टीम हुई हादसे का शिकार, कई कलाकार घायल, CCTV फुटेज खंगाल रही पुलिस

Spread the love

मुंबई। Pushpa 2 Team Accident : पैन स्टार अल्लू अर्जुन स्टारर फिल्म पुष्पा 2 की टीम हादसे का शिकार हो गई है। सूचना है कि इस एक्सीडेंट में फिल्म के कई कलाकार घायल हो गए है। बतया जा रहा कि आज पुष्पा 2 की टीम तेलंगाना से शूटिंग के बाद आंध्रप्रदेश रिटर्न हो रहे थे। इस बीच फिल्म टीम जिस बस से आ रहे थे वह सड़क परखड़ी किसी दूसरी बस से जा टकराई। यह दुर्घटना बुधवार सुबह नारकेटपल्ली के पास हैदराबाद-विजयवाड़ा हाइवे पर हुआ है।

मीडिया जानकारी मुताबिक, बस में सवार 2 लोगों को गंभीर चोटें आई है, जिन्हे अस्पताल में भर्ती कराया है। कुछ अन्य कलकार भी इस हादसे में घायल हुए हैं। हालांकि पुष्पा 2 की टीम ने इसकर के कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है।

सीसीटीवी फुटेज की तलाश में पुलिस

सूत्रों के अनुसार, तकनिकी खराबी के चलते सड़क के किनारे आंध्र प्रदेश सड़क परिवहन निगम की बस कड़ी हुई थी। वहीँ पुष्पा 2 टीम बस के चालक का खड़ी हुई बस पर ध्यान नहीं गया। उसने अचानक बस को टक्कर मार दी। हादसे के कारण कुछ घंटों के लिए भारी जाम लग गया, वहीं पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तहकीकात शुरू की। बता दें कि पुलिस हादसे के बारे में और जानने के लिए आसपास के CCTV फुटेज की जांच कर रही है।

 


Spread the love