Share Market Closing : लाल निशान पर बंद हुआ शेयर बाजार, बैकिंग में सबसे ज्यादा गिरावट, देखें आज के टॉप गेनर्स
June 1, 2023 | by livekhabar24x7.com
मुंबई। Share Market Closing : कारोबारी हफ्ते के चौथे दिन शेयर बाजार में बड़ी गिरावट दर्ज की गई है। आज के कारोबार के अंत में BSE सेंसेक्स (Sensex) 193.70 यानी (0.31%) की गिरावट के साथ 62,428.54 पर बंद हुआ। वहीं 50 शेयर वाले NSE निफ़्टी (Nifty) 46.65 यानी (0.25%) गिरकर
18,487.75 पर बंद हुआ।
बाजार की कमजोरी में बैंकिंग स्टॉक्स सबसे आगे रहे। कोटक बैंक सवा 4 फीसदी गिरकर बंद हुआ। जबकि अपोलो हॉस्पिटल्स का शेयर साढ़े 4 फीसदी की मजबूती के साथ बंद हुआ है। इससे पहले घरेलू मार्केट बुधवार को लगातार 4 दिन की तेजी बाद गिरकर बंद हुए थे। BSE सेंसेक्स 346 अंक नीचे 62,622 पर बंद हुआ था।
बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स क्रमश: 0.11% और 0.61% की तेजी के साथ बंद हुए। इसके चलते शेयर बाजार के निवेशकों की संपत्ति आज करीब 30,000 करोड़ रुपये बढ़ गई। आज के कारोबार में रियल्टी, यूटिलिटी और फार्मा शेयरों में तेजी देखने को मिली। वहीं दूसरी ओर बैंकिंग, मेटल और एनर्जी शेयरों में गिरावट का रुख रहा।
निवेशकों ने 30,000 करोड़ कमाए
बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन आज 1 जून को बढ़कर 284.06 लाख करोड़ रुपये पर आ गया, जो इसके पिछले कारोबारी दिन यानी बुधवार 31 मई को 283.76 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज करीब 30 हजार करोड़ रुपये बढ़ा है। या दूसरे शब्दों में कहें तो निवेशकों की वेल्थ में करीब 30 हजार करोड़ रुपये की गिरावट आई है।
RELATED POSTS
View all