PM Narendra Modi कल आएंगे बस्तर, विशाल जनसभा को करेंगे संबोधित, दौरे से पहले कांग्रेस ने कार्टून किया जारी

Spread the love

 

रायपुर : PM Narendra Modi सोमवार को छत्तीसगढ़ दौरे पर रहेंगे। लोकसभा चुनाव के लिए आचार संहिता लगने के बाद यह पीएम मोदी का पहला दौरा होगा। पीएम मोदी बस्तर के छोटे आमाबाल में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी के सभा स्थल की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। पीएम के दौरे को लेकर छत्तीसगढ़ प्रभारी नितिन नबीन और प्रदेश अध्यक्ष किरण देव ने पदाधिकारियों के साथ बैठक की। प्रधानमंत्री मोदी की चुनावी जनसभा के प्रभारी का कार्य वन मंत्री केदार कश्यप को सौंपा गया है।

लोकसभा चुनाव के पहले चरण में छत्तीसगढ़ की बस्तर लोकसभा सीट में 19 अप्रैल को वोटिंग होनी है। पीएम नरेंद्र मोदी बस्तर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी महेश कश्यप के पक्ष में प्रचार करेंगे। बस्तर लोकसभा सीट पर कांग्रेस ने कद्दावर नेता कवासी लखमा को चुनाव मैदान में उतारा है। बस्तर लोकसभा सीट में बीजेपी को 2019 में हार का सामना करना पड़ा था।

कांग्रेस ने जारी किया कार्टून

LIvekhabhar | Chhattisgarh News

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बस्तर दौरे के मद्देनजर छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर कार्टून पोस्ट कर निशाना साधा है। कांग्रेस ने इसे ‘भविष्यवाणी’ करार दिया है। कांग्रेस ने सोशल मीडिया में कार्टून पोस्ट करते हुए कहा कि कल बस्तर पधार रहे हैं साहब, स्क्रिप्ट उन्हें मिल चुकी है, लिख कर रख लीजिए यही होने वाला है। आपके एक भी सवालों का जवाब कल भी नहीं दिया जाएगा। भाजपा को ‘वोट रूपी’ लाठी अब जनता मारेगी।

 


Spread the love