रायपुर। (EC) भारत निर्वाचन आयोग ने लोकसभा चुनाव 2024 के पहले तीन चरणों के मतदान के लिए छत्तीसगढ़ के 13 IAS अफसरों को आब्जर्बर बनाया है। सभी 13 अफसरों को देश के विभिन्न संसदीय इलाकों में तैनाती की गई है। फिलहाल अन्य चरणों के लिए अभी नामों का ऐलान नहीं किया गया है। जिसमें छत्तीसगढ़ के कुछ और IAS अफसरों के नाम जुड़ सकते है।
पहली बार निर्वाचन आयोग ने सचिवों की भी चुनाव में ड्यूटी लगा दी है। इनमें अविनाश चंपावत, मुकेश बंसल और टोपेश्वर वर्मा शामिल हैं। मुकेश बंसल के पास हालांकि, वित्त और जीएडी है। इस चलते हो सकता है कि उनका नाम चेंज हो जाए। क्योंकि, चुनाव के समय जीएडी की भूमिका अहम होती है। कोई भी पोस्टिंग या कार्रवाई जीएडी के जरिये चुनाव आयोग कराता है। फिर फाइनेंस भी महत्वपूर्ण है। अभी तक किसी वित्त या जीएडी सचिव की चुनाव में ड्यूटी नहीं लगी है।
इन तीन सचिवों के अलावा प्रियंका शुक्ला, सारांश मित्तर, दीपक सोनी, कुलदीप शर्मा, राजेंद्र कटारा, सर्वेश भूरे, तारण सिनहा, एनएन एक्का, केडी कुंजाम और इफ्फत आरा का नाम शामिल है।