Live Khabar 24x7

Big Breaking : ईओडब्‍ल्‍यू ने भिलाई में मारा छापा, इन लोगों के ठिकानों पर दी दबिश

April 11, 2024 | by Nitesh Sharma

CG Breaking

भिलाई। Big Breaking : राज्‍य सरकार की एजेंसी ईओडब्‍ल्‍यू- एसीबी ने आज भिलाई में दो अलग-अलग स्‍थानों पर छापा मारा है। जिन लोगों के यहां छापा पड़ा है उन्‍हें पूर्व सीएम भूपेश बघेल का करीबी बताया जा रहा है। अभी यह स्‍पष्‍ट नहीं हुआ है कि ये छापे किस मामले में मारे गए हैं।

Read More : Big Breaking : AAP को लगा एक और तगड़ा झटका, इस मंत्री ने पार्टी से दिया इस्तीफा, कह दी ये बड़ी बात

सूत्रों के अनुसार ईओडब्‍ल्‍यू- एसीबी की टीम ने आज तड़के न्‍यू खूर्सीपार और नेहरु नगर में दाबिश दी है। खुर्सीपार में पप्पू बंसल और नेहरू नगर पूर्व निवासी विजय भाटिया के यहां कार्यवाही चल रही है। बताया जा रहा है कि बसंल की लंबे समय से तलाश चल रही थी। बता दे कि ईओडब्‍ल्‍यू- एसीबी फिलहाल शराब मामले की जांच कर रही है। इस मामले में ब्‍यूरो कारोबारी अरविंद सिंह और अनवर ढेबर को गिरफ्तार कर चुकी है।

RELATED POSTS

View all

view all