नई दिल्ली। IPL 2024 : आईपीएल 2024 के 27वें मुकाबले में आज (13 अप्रैल) पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच भिड़ंत होगी। यह मैच चंडीगढ़ के महाराजा यादवेंद्र सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, मुल्लांपुर में खेला जाएगा। संजू सैमसन की अगुवाई वाली राजस्थान रॉयल्स जहां 5 में से 4 मैच जीतकर पॉइंट्स टेबल में 8 अंक के साथ टॉप पर है।
वहीं, शिखर धवन के नेतृत्व वाली पंजाब किंग्स 5 में से सिर्फ 2 मैच जीतकर 4 अंक के साथ 8वें पायदान पर है। शिखर धवन आज हर हाल में जीत की पटरी पर लौटने के लिए पूरा जोर लगाएंगे। ऐसे में आज रोमांचक मुकाबला देखने को मिल सकता है। मैच भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा। इससे पहले 7.00 बजे मैच का टॉस होगा।
पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स हेड टू हेड
पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स की टीम आईपीएल में अब तक कुल 26 बार आमने सामने आई है। इस दौरान राजस्थान रॉयल्स का पलड़ा भारी रहा है। राजस्थान रॉयल्स ने 26 में से 15 मुकाबलों में जीत हासिल की है। वहीं पंजाब ने सिर्फ 11 मुकाबला ही जीता है।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
पंजाब किंग्स : शिखर धवन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, प्रभसिमरन सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), सैम करन, शशांक सिंह, आशुतोष शर्मा, सिकंदर रजा, हरप्रीत बरार, कैगिसो रबाडा, हर्षल पटेल
राजस्थान रॉयल्स : यशस्वी जयसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, आवेश खान, कुलदीप सेन, युजवेंद्र चहल