IAS सोनमणि बोरा को आदिम जाति, SC और पिछड़ा वर्ग विभाग का बनाया गया प्रमुख सचिव, आदेश जारी
April 22, 2024 | by Nitesh Sharma
रायपुर। IAS सोनमणि बोरा को राज्य सरकार ने पोस्टिंग दे दी है। उन्हें आदिम जाति, अनुसूचित जाति और पिछड़ा वर्ग विभाग का प्रमुख सचिव बनाया गया है। अभी तक यह विभाग नरेंद्र दुग्गे के पास था। दुग्गे के पास सचिव के साथ कमिश्नर ट्राईबल का भी प्रभार था। सोनमणि बोरा को अब इस विभाग का प्रमुख सचिव बनाए जाने के बाद नरेद्र दुग्गे सचिव आदिवासी, अनुसूचित जाति और पिछड़े वर्ग कल्याण से हट जाएंगे।
उनके पास अब सिर्फ कमिश्नर ट्राईबल का चार्ज रहेगा। सोनमणि बोरा 1999 बैच के आईएएस हैं। दिल्ली डेपुटेशन पर जाने के दौरान वे सिकरेट्री राजभवन और लेबर थे।
RELATED POSTS
View all