Live Khabar 24x7

छत्तीसगढ़ आगमन से पहले PM मोदी ने किया ट्वीट, बोले- अपने परिवारजनों का आशीर्वाद लेने आ रहा हूं

April 23, 2024 | by Nitesh Sharma

PM Narendra Modi

PM Narendra Modi

रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दो दिनों के लिए छत्तीसगढ़ प्रवास पर आ रहे हैं। यहां आने से पहले उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि, राजस्थान के अलावा छग के जांजगीर और महासमुंद में अपनों का आशीर्वाद प्राप्त करूंगा। लोकसभा चुनाव में भाजपा-एनडीए को देश में हर तरफ जनता-जनार्दन का अपार समर्थन मिल रहा है। उत्साह से भरे इसी माहौल में आज दो राज्यों के अपने परिवारजनों के बीच रहूंगा।

Read More : PM Modi CG Visit : आज से दो दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे पर रहेंगे PM मोदी, पहली बार राजभवन में गुजारेंगे रात, शहर के चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाबल तैनात

प्रधानमंत्री मोदी 23 अप्रैल को शाम 6 से 8 बजे के बीच माना एयरपोर्ट से फुंडहर चौक एक्सप्रेस-वे होकर शंकर नगर चौक से भगत सिंह चौक जीई रोड होकर राजभवन पहुंचेंगे। 24 अप्रैल को सुबह 8 से 10 बजे के बीच इसी मार्ग से वापस एयरपोर्ट के लिए जायेंगे। इस दौरान वीआईपी रोड में सामान्य आवागमन बाधित रहेगा। राम मंदिर से माना विमानतल तक वीआईपी रोड में भी सामान्य आवागमन बाधित रहेगा।

रायपुर जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) लखन पटले ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी की 23 और 24 अप्रैल की दो दिवसीय यात्रा से पहले रायपुर शहर में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। सुरक्षा में कुल 600 जवानों की ड्यूटी लगाई गई है। एयरपोर्ट से लेकर राजभवन तक चप्पे-चप्पे पर जवान तैनात रहेंगे। सुरक्षा बलों को तैनात करने के अलावा दो हजार से अधिक फोर्स के जवानों की तैनाती की गई है।

पीएम मोदी बुधवार सुबह रायपुर से सरगुजा जिले के अंबिकापुर शहर के लिए रवाना होंगे। सुबह 11 बजे एक सभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद वहां से रायगढ़ होते हुए मध्य प्रदेश के लिए रवाना होंगे।

LIvekhabhar | Chhattisgarh News

RELATED POSTS

View all

view all