Ruturaj-Utkarsha Wedding : शादी के बंधन में बंधे ऋतुराज और उत्कर्षा, सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीरें, क्रिकेटर्स और फैंस दे रहे बधाई

Spread the love

नई दिल्ली। Ruturaj-Utkarsha Wedding : चेन्नई सुपर किंग्स टीम के लिए आईपीएल 16 सफल रहा। चेन्नई ने 5वीं बार आईपीएल की चमचमाती ट्रॉफी को अपने नाम कर लिया है। इस बीच सीएसके खिलाडियों की ही बस चर्चाएं है। क्रिकेटर रुऋतुराज गायकवाड़ ने 7 जून से होने वाले WTC से अपना वापस ले लिया है। अब उनकी जगह यशस्वी जयासवाल को स्वॉड में जगह मिली है।

ऋतुराज गायकवाड़ ने कल लंबे समय से डेट कर रहे उत्कर्षा के साथ शादी के बड़हन में बंध गए है। उत्कर्षा अक्सर आईपीएल मैच देखने और गायकवाड़ को चियर करने के लिए आया करती थीं। आईपीएल 2023 के फाइनल मैच में भी उत्कर्षा मैच देखने के लिए आई थीं। मैच के बाद खुद गायकवाड़ ने उनके साथ सोशल मीडिया पर ट्रॉफी पकड़े हुए तस्वीर शेयर की थी।

https://www.instagram.com/p/CtCTBDZt1oH/?utm_source=ig_web_copy_link&igshid=MzRlODBiNWFlZA==

महाराष्ट्र के महाबलेश्वर में ऋतुराज और उत्कर्षा ने शादी की है। दोनों ने वेडिंग की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की है। जिसके बाद से फैंस खूब सारा प्यार लुटा रहे है और नए जोड़े को बधाई दे रहे है। अब तक फोटोज को 18 लाख से अधिक लोग लाइक कर चुके हैं। वहीं तमाम लोग कमेंट कर बधाई दे चुके हैं।

साथी प्लेयर्स दे रहे बधाई

ऋतुराज गायकवाड़को इन तस्वीरों के ज़रिए शादी की बधाई मिल रही है। इसी में कई खिलाड़ियों ने भी तस्वीरों के ज़रिए इस जोड़े को बधाई दी। खिलाड़ियों में शिखर धवन, महीश तीक्षणा, देवदत्त पाडिक्कल, विजय शंकर, रजत पाटीदार, रवि बिश्नोई, राहुल चाहर, तिलक वर्मा, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, राशिद खान, खलील अहमद, राहुल तेवतिया और दीपक चाहर समेत कई खिलाड़ी शामिल रहे।


Spread the love