Live Khabar 24x7

Inheritance Tax Controversy : सैम पित्रोदा के विरासत कर वाले बयान से मचा बवाल, कांग्रेस ने झाड़ा पल्ला, पीएम मोदी ने जमकर बोला हमला

April 24, 2024 | by Nitesh Sharma

 

नई दिल्ली। Inheritance Tax Controversy :  इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष सैम पित्रोदा के विरासत कर पर दिए बयान से भारतीय राजनीति में बवाल मच गया है। जहां सैम इसे तोड़ मरोड़कर पेश करने वाला बयान बता रहे है। वहीं भाजपा इसपर हमलावर होते नजर आ रही है। कांग्रेस ने इस बयान के विचार से खुदको अलग कर लिया है। ग्रेस नेता जयराम रमेश ने X पर लिखा, “इसका मतलब यह नहीं है कि श्री पित्रोदा के विचार हमेशा भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थिति को दर्शाते हैं, उनकी टिप्पणियों को इसलिए सनसनीखेज बनाया जा रहा है ताकि पीएम नरेंद्र मोदी के दुर्भावनापूर्ण चुनाव अभियान से ध्यान भटकाया जा सके।”

सैम पित्रोदा ने दिया ये बयान

सैम पित्रोदा ने अमेरिका में कहा, अमेरिका में विरासत कर लगता है, जो एक दिलचस्प कानून है और ये निष्पक्ष कानून अच्छा लगता है।” सैम पित्रोदा बोले, “अमेरिका में अगर किसी व्यक्ति के पास 100 मिलियन डॉलर की संपत्ति है और जब वह मरता है तो सिर्फ अपने बच्चों को 45 प्रतिशत ही अपने ट्रांसफर करने का हकदार होता है और बाकी की 55 प्रतिशत सरकार के पास जाता है।”

सैम पित्रोदा बोले, भारत में आपके पास ऐसा नहीं कानून नहीं है…अगर किसी की संपत्ति 10 बिलियन है और वह मर जाता है, तो उसके बच्चों को पूरा पैसा मिलता है, देश की जनता को कुछ भी नहीं मिलता…जरूरत है कि देश इस तरह के मुद्दों पर बहस और चर्चा करे।”

शाह और मोदी का करारा प्रहार

इस मुद्दे पर गृहमंत्री अमित शाह और पीएम मोदी हमलवार होते नजर आ रहे है। गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि सैम पित्रोदा के बयानों से कांग्रेस पूरी तरह बेनकाब हो गई है। उन्होंने कहा कि अब इनके मेनिफेस्टो बनाने में सैम पित्रोदा की अहम भूमिका है। अमित शाह ने कहा, ‘जब मोदीजी ने ये मुद्दा उठाया तो पूरी कांग्रेस, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी बैकफुट पर आ गए.मैं मानता हूं कांग्रेस पार्टी अपने घोषणापत्र से इस बात को वापस लेगी.सैम पित्रोदा के बयान को देश की जनता गंभीरता से ले।’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, यानि कांग्रेस का मंत्र है, कांग्रेस की लूट जिंदगी के साथ भी और जिंदगी के बाद भी। जब तक आप जीवित रहेंगे, कांग्रेस आपको ज्यादा टैक्स से मारेगी और जब आप जीवित नहीं रहेंगे, तो वो आप पर विरासत कर का बोझ लाद देगी। जिन लोगों ने पूरी कांग्रेस पार्टी पैतृक संपत्ति मानकर अपने बच्चों को दे दी, वो लोग नहीं चाहते कि एक सामान्य भारतीय अपने बच्चों को अपनी संपत्ति दे।

 

RELATED POSTS

View all

view all