Loksabha Election 2nd Phase Voting : मतदाताओं में दिखा रहा उत्साह, छत्तीसगढ़ में 3 बजे तक 63.92% मतदान
April 26, 2024 | by Nitesh Sharma
राजनांदगांव। Loksabha Election 2nd Phase Voting : लोकसभा सीट राजनांदगांव में सुबह 7 से मतदान शुरू हो चुका है. मतदान केन्द्रों में मतदाता मतदान के लिए पहुंच रहे हैं. राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत 8 विधानसभा सीट आती है. राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र में 2330 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. राजनांदगांव में कुल 15 प्रत्याशी मैदान में हैं. राजनांदगाव लोकसभा क्षेत्र में दोपहर 1 बजे तक 61.34 प्रतिशत मतदान हुआ है.
राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय के अधिकारियों ने बताया कि राज्य में दूसरे चरण के तहत महासमुंद, राजनांदगांव और कांकेर (अनुसूचित जनजाति आरक्षित) सीट पर शुक्रवार सुबह सात बजे मतदान प्रारंभ हो गया. उन्होंने बताया कि तीन सीट में से कांकेर सीट का एक बड़ा हिस्सा नक्सल प्रभावित है, जहां सुरक्षा बल अतिरिक्त सतर्कता बरत रहे हैं. वहीं राजनांदगांव और महासमुंद के कुछ इलाके भी इस खतरे से जूझ रहे हैं.
छत्तीसगढ़ में तीनों सीटों पर तीन बजे तक वोटिंग :
राजनांदगांव :- 61.34%
कांकेर :- 67.50%
महासमुंद :- 63.30%
मध्यप्रदेश में दूसरे चरण में 3 बजे तक वोटिंग :-
दमोह – 45.69%
होशंगाबाद – 55.79%
खजुराहो – 43.89%
रीवा – 37.55%
सतना – 47.68%
टीकमगढ़ – 48.76%
RELATED POSTS
View all