सूरजपुर : जिला निर्वाचन अधिकारी ने लोगों को नेवता पाती के जरिए की मतदान करने की अपील
April 26, 2024 | by Nitesh Sharma
सूरजपुर। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रोहित व्यास ने आज जिले वासियों को नेवता पाती के माध्यम से लोकसभा आम चुनाव 2024 में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने और शत प्रतिशत मतदान के लिए आमंत्रित किया है। सूरजपुर लोकसभा क्षेत्र सरगुजा के अंतर्गत आता है। जिसके लिए 7 मई में मतदान तिथि निर्धारित की गई है।
नेवता पाती के माध्यम से जिले के सभी मतदाताओं से आह्वान किया जा रहा है कि सभी पात्र नागरिक अपने मतदान केंद्र पर जाकर, ज्यादा से ज्यादा अपने मताधिकार का प्रयोग करें और लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी सहभागिता का प्रदर्शन करें।
RELATED POSTS
View all