नईदिल्ली। दिल्ली और नोएडा उस वक्त हड़कंप मच गया जब कई स्कूलों में बम होने का मेल और कॉल आया। जिसके बाद अफरा-तफरी का माहौल हो गया। बम की कॉल के बाद तुरंत दमकल दिल्ली पुलिस और एंटी बम स्क्वाड के लोग पहुंचे। फिलहाल स्कूलों की तलाशी ली जा रही है। वहीं सुरक्षा के मद्देनजर स्कूल के बच्चों को घर वापस भेजा गया।
Read More : Big Breaking : दिल्ली के कई स्कूलों को बम से उड़ाने का आया धमकी भरा मेल, मचा हड़कंप…
सूत्रों के हवाले से खबर सामने आई है कि बम की धमकी वाला ई मेल 50 से ज्यादा स्कूलों को किया गया है। फायर डिपार्टमेंट के पास 35 से ज्यादा स्कूलों से कॉल आ चुकी है। पहली सूचना दिल्ली के द्वारका स्थित डीपीएस स्कूल से सामने आई है जहां पर बम की खबर मिली। इसके बाद स्कूल प्रशासन ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और बच्चों को घर वापस भेज दिया। वहीं सुरक्षाकर्मियों के साथ मौके पर बम स्क्वॉड पहुंचा है। पूरे स्कूल की तलाशी ली जा रही है। वहीं दूसरा मामला पूर्वी दिल्ली के मयूर विहार स्थित मदर मैरी स्कूल का है. यहां से भी बच्चों को वापस भेजा गया है।
दिल्ली के बाद नोएडा डीपीएस में भी बम की धमकी मिली है जिसके बाद सभी डीपीएस स्कूलों की छुट्टी कराई गई है। इसके लिए प्रिंसिपल की ओर से सभी बच्चों के पैरेंट्स को मैसेज भेजा गया है जिसमें स्कूल की छुट्टी कराए जाने की खबर दी गई है। नोएडा के सभी डीपीएस स्कूलों में पुलिस फोर्स भेजी गई है और स्कूलों की बारीकी से जांच की जा रही है।