नई दिल्ली। Political Drama : तीसरे चरण के लोकसभा चुनाव के पहले कांग्रेस में अंतरकलह खुलकर सामने आने लगी है. राष्ट्रीय मीडिया समन्वयक राधिका खेरा और छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला के बीच किसी बात पर कहा सुनी हो गई है. चर्चा है कि मीडिया के काम में दखल अंदाजी को लेकर बहस हुई है. इस पूरे मामले का वीडियो भी वायरल हो रहा है. वीडियो में राधिका खेरा रोती हुई दिखाई दे रही है.
वीडियो में राधिका खेरा फ़ोन पर किसी वरिष्ठ नेता से कह रही है. सर ऐसा नहीं है मैं पार्टी छोड़कर जा रही हूँ. कभी मेरे 40 साल के करियर में ऐसा नहीं हुआ है. जो आज हुआ है. मेरे ऊपर चिल्लाया गया है. मेरा इन्सर्ट किया गया है. मैंने वीडियो भी बनाया है. मई जब उससे बात करती हूँ. तो वह चिल्लाता है. मैंने पहले भी बताया है. मई पार्टी से भी इस्तीफा दे रही हूँ.
इसके बाद भी राधिका खेरा नहीं रुकी है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिये पोस्ट किया है. जिसमें लिखा है- कौशल्या माता के मायके में बेटी सुरक्षित नहीं है। पुरुषवादी मानसिकता से ग्रसित लोग आज भी बेटियों को पैरों तले कुचलना चाह रहे हैं। करूंगी खुलासा …!!
अगले पोस्ट में राधिका ने लिखा है – नारी तू अबला नहीं, स्वयं शक्ति पहचान। अपने हक को लड़ स्वयं, तब होगा उत्थान।।
क्यों नारी लाचार है, लुटती क्यों है लाज।
क्या पुरुषत्व विहीन ही, हुई धरा ये आज।।
इस पूरे मामले में भाजपा प्रदेश प्रवक्ता केदारनाथ बयानबाजी करते दिख रहे हैं. उन्होंने कहा है आप कोंग्रेसियों से बच लीजिये राधिका जी, बाकि आपको छत्तीसगढ़ में कुछ नहीं होगा। ये मोदी की गारंटी है. तो निश्चित रूप से अब कांग्रेस का विनाश का समय आ गया है. वही इस पूरे मामले में प्रदेश दौरे में पहुंचे पवन खेरा ने पत्रकारों के सवालों के जवाब देते हुआ कहा है. पूरे घटनाक्रम की जाँच की जाएगी. राधिका जी हमारी सम्मानीय हैं. किसी प्रकार से भी घटना सही नहीं है.