रायपुर। कोरोना काल में एक ओर लोग चरमराई स्वास्थ्य सेवा के चलते अपनों को खो रहे थे। वहीं दूसरी ओर ऐसे भी लोग थे जिन्होंने आपदा को निजी स्वार्थ का अवसर बनाया। पूर्व सीएमएचओ डॉ. मीरा बघेल पर 28 लाख रुपए फर्जी भुगतान के आरोप लगे थे। इस मामले की जांच की जा रही है। जिसके बाद आज पूर्व सीएमएचओ डॉ. मीरा बघेल को 28 लाख रुपये फर्जी भुगतान मामलें के जांच में दोषी पाया गया है। संचालनालय स्वास्थ्य सेवाएं ने कार्रवाई के लिए शासन को अभिमत भेजा दिया है।
जानकारी अनुसार, डॉक्टर फार यू नामक एनजीओ को पूर्व सीएमएचओ डॉ. मीरा बघेल ने कोविड-19 की दूसरी वेव के दौरान किया भुगतान। सामने आया कि डॉ. मीरा बघेल ने 28 लाख का फर्जी भुगतान किया।
बता दें कि कोरोना काल में शहरी व स्वास्थ्य सामुदायिक भवन बनना था। कोविड केयर सेंटर चिकित्सालय माना रायपुर के आड़ में फर्जी भुगतान का खेल खेला गया है। इस पूरे मामलें की शिकायत छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ ने की थी।