Political News : मंत्री गौतम टेटवाल का बड़ा बयान, आरक्षण को हाथ लगाया तो हाथ जला देंगे, मचा बवाल
May 3, 2024 | by Nitesh Sharma
भोपाल। इन देश में राजनितिक पारा हाई पर है. ऐसे में तीसरे चरण के ऐन चुनाव के पहले बीजेपी के मंत्री गौतम टेटवाल ने बड़ा बयान दे दिया है. उन्होंने अपने बयान में कहा है. ‘आरक्षण को हाथ लगाया तो हाथ जला देंगे’. ये बाते नरसिंहगढ़ के मंडावर में जांगड़ा मेघवाल समाज के सामूहिक विवाह सम्मलेन में पहुंचे थे. इस कार्यक्रम और भी कई नेता उपस्थित थे.
इस दौरन मध्य प्रदेश के राजयमंत्री गौतम टेटवाल ने कहा. आरक्षण को कोई हाथ लगा कर देखे। तो हाथ जला देंगे। तभी बीच से एक युवक उठकर आया और बोल पड़ा. मंत्री जी आपके सांसद 400 पार बोल रहे हैं. और भारतीय संविधान और आरक्षण को ख़त्म करना है. सभा के दौरान युवक को कई लोग रोकते रहे पर वह नहीं माना। काफी देर तक बवाल की स्थिति नीर्मित रही. जिसके बाद मौके पर से मंत्री जी चले गये.
RELATED POSTS
View all