Ibrahim Khan Angry : छोटे नवाब हुए पैपराजी पर ग़ुस्सा, ट्रोल्स आर्मी के बन गए शिकार, देखें वीडियो वायरल
June 5, 2023 | by livekhabar24x7.com
मुंबई। Ibrahim Khan Angry : सारा अली खान और विक्की कौशल की इन दिनों जरा हटके जरा बचके फिल्म थ्रिएटर पर अच्छी कमाई कर रही है। वहीं आज सारा अली खान, अमृता सिंह और भाई इब्राहिम अली खान मुंबई के एक थिएटर में फिल्म देखने के लिए पहुंचे थी। बाहर आने पर पैपराजी उनके इंतजार में खड़े थे। जब उन्होंने इब्राहिम से बात करने की कोशिश की तो धक्का लग गया। जिससे इब्राहिम काफी ग़ुस्से में नजर आए।
सोशल मीडिया पर इसका वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें नजर आ रहा है कि इब्राहिम पाइप्स के बीच से निकलने की कोशिश कर रहे है। वे पैप्स से कहते हैं, ‘सारा का अकेले फोटो लो। मुझे निकलने के लिए जगह दो। हीरोइन वहां पर खड़ी है और आप मेरे पीछे आ रहे हो।’
इसी बीच एक फोटोग्राफर उनसे लगातार जानने की काेशिश करता है कि उन्हें फिल्म कैसी लगी पर इब्राहिम ने इस पर कोई रिस्पॉन्स नहीं दिया। बल्कि वो उसी फोटोग्राफी से चिढ़कर बोले कि इतने आगे मत आओ यार।
ट्रोल्स आर्मी का शिकार
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इब्राहिम के वीडियो पर लोग अपनी अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे है। मगर वह ट्रोल्स आर्मी का शिकार बन ही गए। एक यूजर ने लिखा, ‘एटीट्यूड तो ऐसा दे रहा है जैसे 10-15 सुपरहिट फिल्में दे चुका है।’ वहीं एक यूजर ने लिखा, ‘बेचारा सारा की ओवर एक्टिंग देखकर चिढ़ गया है।’ कुछ यूजर्स ने इब्राहिम का सपोर्ट भी किया। एक ने लिखा, ‘मुंह में ही कैमरा घुसा रहे हो यार, कोई भी चिढ़ जाएगा।’
RELATED POSTS
View all