Live Khabar 24x7

CG News : PAT और बीएससी नर्सिंग की पात्रता परीक्षाओं की बदली तारीख, अब इस दिन होंगी आयोजित, जानें डिटेल्स…

May 4, 2024 | by Nitesh Sharma

vyapam

LIvekhabhar | Chhattisgarh News

रायपुर। CG News : व्यापम ने लोकसभा चुनाव के चलते PAT और बीएससी नर्सिंग की परीक्षा की तिथि में परिवर्तन किया गया है। पीएटी (PAT) की प्रवेश परीक्षा 9 जून को ली जाएगी। वहीं बीएससी नर्सिंग की प्रवेश परीक्षा 14 जुलाई को आयोजित की जाएगी। इस तरह से अब 9 जून से शुरु होकर परीक्षाएं 14 जुलाई तक चलेगी, जबकि पहले यह परीक्षाएं 7 जुलाई को ही समाप्त होने वाली थी।

Read More : Ameen Sayani Death : रेडियो के फेमस अनाउंसर अमीन सयानी का निधन, 91 साल की उम्र में ली अंतिम सांस, PM मोदी ने दी श्रद्धांजलि

PAT और PVPT की परीक्षाएं इस दिन

जानकारी के अनुसार, संशोधित तिथि के अनुसार पीएटी (PAT), पीव्हीपीटी (PVPT), बीएससी कृषि, बीएससी उद्यानिकी, पशुपालन में डिप्लोमा और मत्स्यिकी विज्ञान में डिप्लोमा की परीक्षाएं मॉर्निंग शिफ्ट में 9 जून को ली जाएगी। वहीं प्री बीए बीएड, बीएससी बीएड की परीक्षाएं 9 जून को, पीईटी, प्री एमसीए और पीपीएचटी की परीक्षाएं 13 जून को ली जाएगी।

PPT और TET की परीक्षाएं इस दिन

पीपीटी (PPT) तथा शिक्षक पात्रता परीक्षा टीईटी (TET) 23 जून को आयोजित की जाएगी। प्री बीएड और प्री डीएलएड की परीक्षाएं 30 जून को, बीएससी नर्सिंग, पोस्ट बेसिक नर्सिंग तथा एमएससी नर्सिंग की परीक्षाएं 14 जुलाई को आयोजित की जाएगी।

RELATED POSTS

View all

view all