MI vs SRH : आज मुंबई से टकराएंगे सनराइजर्स हैदराबाद के धुरंधर, चौके-छक्कों की जमकर होगी बारिश, जानें हेड टू हेड आंकड़े में कौन हावी
May 6, 2024 | by Nitesh Sharma

मुंबई। MI vs SRH : आईपीएल 2024 के 55 वे मुकाबला आज मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाएगा। यह मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से शुरू होगा। वहीं टॉस 7 बजे किया जाएगा। यह मैच मुंबई इंडियंस के लिए काफी अहम होने वाला हैं। वर्तमान में मुंबई पॉइंट टेबल में 10 वें पायदान पर हैं। ऐसे में अपने होम ग्राउंड में दर्शकों को जश्न मनाने का मौका देना चाहेगी।
Read More : MI Vs SRH IPL 2023 : वानखेड़े में कैमरून का कहर, MI ने 8 विकेट से जीता मैच, अब मुंबई करेगी RCB के हारने की दुआ
हेड टू हेड
दोनों टीमों के बीच अब तक 22 बार भिड़ंत हुई है जिसमें 12 मैच जीतकर एमआई ने मामूली बढ़त बनाई हुई है। वहीं एसआरएच के हाथ इस दौरान 10 जीत लगी है। इस साल की यह दोनों टीमों की दूसरी भिड़ंत है, सीजन के पहले मैच में हैदराबाद ने मुंबई को 31 रनों से हराया था।
वहीं मुंबई इंडियंस का वानखेड़े स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद पर दबदबा रहा है। दोनों टीमों के बीच यहां 7 मैच खेले गए हैं जिसमें एमआई ने 5 मैच जीते हैं, वहीं एसआरएच के हाथ इस दौरान दो ही जीत लगी है।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
मुंबई इंडियंसः रोहित शर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), टिम डेविड, नेहाल वढेरा, रोमारियो शेफर्ड, गेराल्ड कोएट्जे, पीयूष चावला, जसप्रीत बुमराह।
सनराइजर्स हैदराबादः ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, अनमोलप्रीत सिंह, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, अब्दुल समद, शाहबाज अहमद, मार्को जेनसेन, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, टी. नटराजन।
RELATED POSTS
View all