Wrestlers Protest : सुबह रेलवे की नौकरी पर लौटे रेसलर्स, शाम होते-होते दे दी छोड़ने की धमकी, बोले – डर मत दिखाइए, 10 सेकेंड में कह देंगे बाय-बाय

Spread the love

नई दिल्‍ली। Wrestlers Protest : भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे पहलवान आज सुबह अपनी नौकरी पर वापस लौट आए। साक्षी मलिक, विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया आज सुबह नौकरी पर लौटे आए। रेलवे पब्लिक रिलेशन के डायरेक्टर जनरल योगेश बवेजा ने इसकी पुष्टि की है।

भारतीय कुश्ती संघ (WFI) के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ प्रदर्शन में शामिल रेसलर्स बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट ने रेलवे की नौकरी छोड़ने की धमकी दी है। उन्होंने कहा है कि अगर नौकरी इंसाफ के रास्ते में बाधा बनती दिखी तो उसको त्यागने में हम 10 सेकेंड का वक्त भी नहीं लगाएंगे। नौकरी का डर मत दिखाइए।

विनेश ने अपने ट्वीट में आबिद अदीब की शायरी भी पोस्ट की।

पहलवानों का कहना है कि उनका संघर्ष जारी रहेगा. साक्षी ने ट्वीट किया, “ये खबर बिल्कुल गलत है। इंसाफ की लड़ाई में ना हम में से कोई पीछे हटा है और ना हटेगा। सत्याग्रह के साथ साथ रेलवे में अपनी जिम्मेदारी निभा रही हूं। इंसाफ मिलने तक हमारी लड़ाई जारी है। कृपया कोई गलत खबर ना चलाई जाये।”

LIvekhabhar | Chhattisgarh News
LIvekhabhar | Chhattisgarh News

3 जून को हुई थी अमित शाह से मुलाकात

उन्होंने गृहमंत्री से मुलाकात को लेकर कहा कि” हमारी सामान्य बातचीत हुई और कोई अंतिम समाधान नहीं निकला। हमारी मांग आखिर तक यही रहेगी कि आरोपी पर गंभीर आरोप लगे हैं और उसे गिरफ्तार किया जाना चाहिए।


Spread the love