पुराना धमतरी रोड पर रात 8 बजे से सुबह 6 बजे तक मालवाहक वाहनों का प्रवेश वर्जित, स्ट्रांग रूम में पहुंचेगी EVM
May 7, 2024 | by Nitesh Sharma
रायपुर। छत्तीसगढ़ में आज तीसरे चरण के मतदान हुए। जिसके पश्चात रायपुर जिला के सभी EVM सेजबहार स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज (स्ट्राँगरूम) में जमा होंगे। अत: निम्नलिखित मार्ग से भारी व मध्यम मालवाहक वाहनों का पुरानी धमतरी रोड में रात्रि 8 बजे से प्रातः 6 बजे तक प्रवेश वर्जित रहेगा :-
1. संतोषी नगर चौक से सेजबहार की ओर
2. भरेंगाभाठा चौक से सेजबहार की ओर
3. कौशल्या माता (कमल) विहार से पुराना धमतरी रोड
RELATED POSTS
View all