नई दिल्ली। एयर इंडिया एक्सप्रेस की 70 से अधिक घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ाने रद्द कर दी गई है। ऐसे में हजारों यात्रियों को परेशानी होने वाली हैं। बताया जा रहा है कि अचानक से एयरलाइंस के सीनियर क्रू सदस्यों ने सिक लीव ली, जिसकी वजह से एयरलाइंस को इन उड़ानों को रद्द करना पड़ा है।
एयर इंडिया एक्सप्रेस के प्रवक्ता ने बताया कि हमारे केबिन क्रू के एक वर्ग ने कल (मंगलवार, 7 मई) रात अचानक बीमार होने की सूचना दी है। इसका असर उड़ानों पर पड़ा है। हमें अभी एक साथ क्रू मेंबर्स के छुट्टी पर जाने के कारणों का पता नहीं है। बीमारी का हवाला जरूर दिया गया है। क्रू मेबर्स के साथ बातचीत करने और कारण समझने के लिए संपर्क कर रहे हैं।
Read More : Air India Flight : एयर इंडिया की फ्लाइट का करना पड़ा आकस्मिक लैंडिंग, यात्रियों ने किया जमकर हंगामा
एयरलाइंस की ओर से बयान जारी करके कहा गया है कि केबिन क्रू के एक वर्ग ने आखिरी समय में बीमार होने की सूचना दी है, जिसकी वजह से कई विमानों को रद्द करना पड़ा है और कुछ की उड़ान में देरी हुई है। हम क्रू के साथ बात कर रहे हैं और यह समझने की कोशिश कर रहे हैं कि अचानक से छुट्टी पर जाने की क्या वजह है। साथ ही हम इसकी वजह से यात्रियों को हो रही समस्या को कम करने की हर संभव कोशिश कर रहे हैं।
हम अपने मेहमानों को हुई इस असुविधा के लिए माफी मांगते हैं। साथ ही हम इसका आश्वासन देते हैं कि यह असुविधा हमारी सेवाओं को प्रतिबिंबित नहीं करता है। जिन यात्रियों को विमान रद्द होने से असुविधा हुई है उन्हें पूरा पैसा वापस लेने या दूसरे विमान में अपनी यात्रा को रीशेड्यूल करने का विकल्प दिया जाएगा।