CG News : पति-पत्नी समेत 6 नक्सलियों ने किया सरेंडर, 8-8 का था इनाम, कई बड़ी घटनाओं में रह चुके है शामिल

Spread the love

LIvekhabhar | Chhattisgarh News

सुकमा। CG News : जिले के 2 इनामी सहित 6 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया हैं। दो नक्सलियों पर सरकार ने लगभग 8-8 लाख रूपए के इनाम रखे थे। जिसमें बटालियन में सेंट्रल कमेटी मेंबर हिड़मा और डीकेएसजेडसी और कमांडर देवा के साथ काम कर रहे पत्नी-पति ने आत्मसमर्पण किया।

Read More : CG News : डॉ. यूएस पैकरा को सौंपा गया डीएमई का अतिरिक्त प्रभार, मंत्रालय ने आदेश किया जारी

बता दें कि 8-8 लाख के ये दो इनामी नक्सली पत्नी-पति ने डीआईजी अरविंद राय, एसपी किरण चव्हाण के सामने सरेंडर किया। बताया जा रहा है कि ये दोनों इनामी नक्सली शासन की पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर सरेंडर किया। ये दोनों नक्सली सुकमा में हुए कई बड़ी घटनाओं और बम ब्लास्ट में पहले कई बार शामिल रह चुके हैं।


Spread the love