गोंडा। बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह (Brij bhushan Singh) के गोंडा स्थित घर पर दिल्ली पुलिस पहुंची है। पुलिस ने उनके परिवार, करीबियों और नौकरों से पूछताछ की है। यह पूछताछ महिला पहलवानों के यौन शोषण संबंधी आरोपों को लेकर हुई है। बीजेपी सांसद के दिल्ली स्थित घर पर भी पुलिस ने पूछताछ की है। पुलिस ने कुछ लोगों के मोबाइल भी जांच के लिए ले लिए हैं।
Read More : WFI : SC में आज होगी पहलवानों के यौन शोषण के आरोपों पर सुनवाई, PM Modi से भी मांगा समय, 6 दिनों से कर रहे प्रोटेस्ट
मिली जानकारी के अनुसार, दिल्ली पुलिस की टीम बृजभूषण शरण सिंह के पुश्तैनी घर विश्नोहरपुर पहुंची। पुलिस टीम ने यहां करीब एक दर्जन लोगों के बयान लिए। इनमें बृजभूषण के परिवार के सदस्यों के अलावा उनके सहयोगी, सुरक्षाकर्मी भी शामिल थे। पुलिस ने इन लोगों के नाम, मोबाइल नंबर, आईडी वगैरह दर्ज की हैं।
महिला पहलवान लगातार बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग कर रही हैं। हालांकि, सोमवार को आरोप लगाने वाली विनेश फोगाट, साक्षी मलिक और बजरंग पूनिया ने सोमवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की। इसके बाद वे अपनी सरकारी नौकरियों पर लौट गईं। हालांकि, उन्होंने साफ किया कि इसका मतलब यह नहीं है कि उनका आंदोलन खत्म हो गया है।