NEET-UG परीक्षा के दौरान गड़बड़ी का मामला, कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल से की मुलाकात को को

Spread the love

 

रायपुर। देशभर में 5 मई को मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट-यूजी हुई। जिसमें छत्तीसगढ़ से भी छात्रों ने बड़ी संख्या में भाग लिया। जहां परीक्षा के दौरान बड़ी गड़बड़ी का मामला सामने आया है। दरअसल 5 मई को बालोद में मेडिकल क्षेत्र की सबसे बड़ी परीक्षा NEET के लिए बालोद जिले में 2 परींक्षा केंद्र बनाये गए।

इस दौरान कुल 391 परीक्षार्थियों को पहले गलत परीक्षा पेपर दे दिया गया और 45 मिनट बाद यह बताते हुए कि, गलत प्रश्न पत्र बंट गया, प्रश्न पत्र बदल कर सही प्रश्न पत्र दिया गया। लेकिन इतनी बड़ी लापरवाही के बाद भी परीक्षार्थियों को मांग करने के बाद भी अतिरिक्त समय नहीं दिया गया। इस बड़ी लापरवाही के बाद से स्टूडेंट्स के नुकसान को लेकर उनके परिजनों ने जमकर हंगामा किया।
इस सूचना की जानकारी सामने आते ही कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल और बालोद की विधायक संगीता सिन्हा, ने मलकीत सिंह गैंदू, शैलेश नितिन त्रिवेदी और विकास तिवारी ने राजभवन पहुंकर 400 छात्रों के साथ परीक्षा में गड़बड़ी करने के सन्दर्भ में शिकायत की हैं.

बता दें कि प्रतिनिधिमंडल में शामिल नेताओं ने राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन से मुलाकात की, NEET की परीक्षा में राज्यपाल से शिकायत करते हुए, फिर से NEET की परीक्षा आयोजित करने की मांग की हैं। इसके साथ ही परीक्षा में उनके इस मांग को आयोजित नहीं करने की स्थिति में बोनस अंक देने की भी मांग की गई हैं।

वहीं इस दौरान विधायक संगीता सिन्हा ने इस संदर्भ में कहा हैं कि ये 400 बच्चों के भविष्य का सवाल हैं। राष्ट्रपति से हम फिर से परीक्षा की मांग करेंगे। आगे कहा कि NEET की परीक्षा के तैयारी में बच्चे काफी मेहनत करते हैं, ऐसे में किसी भी कीमत पर उनके साथ कोई अन्याय नहीं होना चाहिए। बता दें कि इस मामले में राज्यपाल को ज्ञापन सौंप गया हैं।


Spread the love