PBKS vs RCB : पंजाब ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी का लिया फैसला, जानें प्लेइंग-11

Spread the love

LIvekhabhar | Chhattisgarh News

 

रायपुर। PBKS vs RCB : आईपीएल 2024 के 58 वें मुकाबले में आज पंजाब किंग और रॉयल्स चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम आमने -सामने है। यह मैच पंजाब के धर्मशाला कह शाम 7:30 बजे शुरू होगा। जिसमें पंजाब ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। पंजाब के कप्तान सैम करन ने प्लेइंग-11 में दो बदलाव किए हैं। कगिसो रबाडा की जगह लियाम लिविंगस्टोन को प्लेइंग-11 में शामिल किया गया है। वहीं, बेंगलुरु के कप्तान फाफ डुप्लेसिस ने भी प्लेइंग-11 में एक बदलाव किया। मैक्सवेल की जगह लोकी फर्ग्यूसन को प्लेइंग-11 में शामिल किया गया है।

दोनों टीमों ने अभी तक इस सीजन 11-11 मैच खेले हैं और बराबर 8-8 अंक है। आरसीबी सिर्फ बेहतर नेट रन रेट की वजह से पंजाब से एक पायदान ऊपर है। बेंगलुरु का नेट रन रेट -0.049 का तो पंजाब किंग्स का -0.187 का है। दोनों टीमों को प्लेऑफ की दौड़ में बने रहने के लिए बचे तीनों मुकाबलों में जीत दर्ज करने की जरूरत है। ऐसे में आज का मुकाबला दोनों टीमों के लिए नॉकआउट जैसा रहेगा।

दोनों टीमों की प्लेइंग-11
पंजाब किंग्स: जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), प्रभसिमरन सिंह, राइली रूसो, शशांक सिंह, सैम करन (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, आशुतोष शर्मा, हर्षल पटेल, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह, विद्वत कवेरप्पा। (इम्पैक्ट सब: हरप्रीत बराड़, तनय त्यागराजन, ऋषि धवन, जितेश शर्मा, नाथन एलिस)

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: विराट कोहली, फाफ डुप्लेसिस (कप्तान), विल जैक्स, रजत पाटीदार, महिपाल लोमरोर, कैमरन ग्रीन, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), स्वप्निल सिंह, कर्ण शर्मा, मोहम्मद सिराज, लोकी फर्ग्यूसन। (इम्पैक्ट सब: अनुज रावत, सुयश प्रभुदेसाई, विजयकुमार विषाक, यश दयाल, मयंक डागर)


Spread the love