GT vs CSK : चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के लिए करो या मरो का मुकाबला आज, प्लेऑफ की रेस में बने रहने लिए हर हाल में चाहिए जीत

Spread the love

LIvekhabhar | Chhattisgarh News

नई दिल्ली। GT vs CSK : आईपीएल 2024 के 59 वें मुकाबले में आज चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस आमने-सामने होगी। यह मैच गुजरात के अहमदाबाद स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं टॉस 7 बजे होगा। आज के मुकाबले में दर्शकों को भरपूर रोमांच देखने को मिलेगा। क्योंकि दोनों टीमों को प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए हर हाल में जीत जरुरी हैं ,ऐसे में दोनों टीमें आज अपना शत प्रतिशत मैदान पर देने की कोशिश करेगी।

शुभमन गिल की अगुवाई वाली गुजरात टाइटंस के पास प्लेऑफ की दौड़ में बने रहने का यह आखिरी मौका है, अगर आज जीटी हारती है तो वह मुंबई और पंजाब के बाद टूर्नामेंट से बाहर होने वाली तीसरी टीम बन जाएगी।

Read More : PBKS vs CSK : पंजाब के कप्तान सैम करन ने जीता टॉस, चेन्नई करेगी पहले बल्लेबाजी, देखें दोनों टीमों के प्लेइंग 11

हेड टू हेड
गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स की आईपीएल में कुल 6 भिड़ंत हुई है जिसमें दोनों टीमों ने 3-3 बार बाजी मारी है। इस सीजन यह जीटी और सीएसके का यह दूसरा मुकाबला है। पहले मैच में चेन्नई ने गुजरात को 63 रनों से धूल चटाई थी।

GT vs CSK : संभावित प्लेइंग 11
चेन्नई सुपर किंग्स : रचिन रविंद्र, ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, मोईन अली/डेरिल मिचेल, शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा, समीर रिजवी, एमएस धोनी (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, तुषार देशपांडे, मुस्तफिजुर रहमान।

गुजरात टाइटंस : शुभमन गिल (कप्तान), ऋद्धिमान साहा, साई सुदर्शन, डेविड मिलर, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, राशिद खान, नूर अहमद, जोश लिटिल, मोहित शर्मा और संदीप वॉरियर।


Spread the love