केजरीवाल को आज मिल सकती है राहत? सुप्रीम कोर्ट जमानत अर्जी पर सुनाएगा फैसला

Spread the love

LIvekhabhar | Chhattisgarh News

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की जमानत पर आज सुप्रीम कोर्ट में फैसला सुनाएगी। बता दे कि दिल्ली में हुए शराब घोटाला मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जेल में बंद है। केजरीवाल की लोकसभा चुनाव के मद्देनजर अंतरिम जमानत को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगायी गयी है। केजरीवाल की इस जमानत याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट फैसला लेने वाला है।

उधर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को अंतरिम जमानत देने के विचार को लेकर ईडी ने विरोध किया है। केंद्रीय जांच एजेंसी ने हलफनामे में कहा कि किसी भी नेता को चुनाव प्रचार के लिए अंतरिम जमानत नहीं दी गई है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को अंतरिम जमानत देने या नहीं देने को लेकर सुप्रीम कोर्ट अब से थोड़ी देर में फैसला सुना सकता है।

Read More : CG Train Cancelled : यात्रीगण कृपया ध्यान दे! रेलवे ने रद्द की 20 ट्रेनें रद्द, देखें लिस्ट…

आपको बता दे कि दिल्ली में लोकसभा चुनाव से ठीक पहले अरविंद केजरीवाल की जमानत को लेकर आम आदमी पार्टी के राज नेताओं को काफी उम्मींद है। ऐसा माना जा रहा है कि लोकसभा चुनाव से पहले अरविंद केजरीवाल के बाहर आने से आम आदमी पार्टी के चुनाव प्रचार को धार मिलेगी। दिल्‍ली में आप और कांग्रेस मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं, ऐसे में कांग्रेस को कुछ हद तक लाभ हो सकता है।

हालांकि प्रवर्तन निदेशालय ने केजरीवाल की जमानत का विरोध किया है और इसे लेकर एक हलफनामा भी दायर किया है। ईडी आज अरविंद केजरीवाल के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर सकती है। सूत्रों की मानें तो ईडी चार्जशीट में अरविंद केजरीवाल को कथित शराब घोटाले का मास्‍टरमाइंड बता सकती है। इसके साथ ही आम आदमी पार्टी को भी आरोपी बना सकती है।


Spread the love