CG News : 13 मई से 8 जून तक बिलासपुर हाई कोर्ट में रहेंगी छुट्टी, सिर्फ इन मामलों पर हो सकेगी सुनवाई
May 10, 2024 | by Nitesh Sharma

रायपुर। CG News : छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट में 13 मई से सात जून तक ग्रीष्म अवकाश घोषित कर दिया गया है। वहीं 8 जून को शनिवार और 9 जून को रविवार होने के कारण 10 जून से नियमित कार्य प्रारंभ होगा। अवकाश के दौरान रजिस्ट्री में सामान्य दिनों की तरह कामकाज होते रहेगा। वहीं नई याचिकाएं स्वीकार की जाएंगी।
Read More : CG NEWS : स्वामी आत्मानंद स्कूलों का नाम बदले जाने पर गरमाई सियासत, दीपक बैज ने कहा – पीएमश्री स्कूल बनाना है तो नये स्कूल खोले ले, आत्मानंद स्कूल ही क्यों?
छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल द्वारा जारी अधिसूचना में कहा गया है कि ग्रीष्मकालीन अवकाश के दिनों में छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट की रजिस्ट्री में नियमित कामकाज होगा। इस दौरान अधिवक्ता नई याचिका दायर कर सकेंगे।
वहीं अतिआवश्यक मामलों की सुनवाई के लिए अवकाश के दिनों में विशेष बेंच का गठन कर प्रकरणों की सुनवाई की जा सकेगी। ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान सोमवार व शुक्रवार को अवकाशकालीन बेंच का गठन किया गया है। अवकाशकालीन बेंच में मामलों की सुनवाई होगी। 13, 17, 20, 27 व 31 मई और 3 व 7जून को अवकाशकालीन बेंच का गठन होगा और प्रकरणों की सुनवाई की जाएगी।
RELATED POSTS
View all