PSC घोटाला मामलें पर मंत्री ओपी चौधरी का बड़ा बयान, कहा – सीबीआई की जांच से लोग भाग रहे हैं
May 12, 2024 | by Nitesh Sharma
रायपुर: पीएससी की जांच को लेकर कांग्रेस के बयान पर वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस को सवाल उठाने का कोई अधिकार नहीं है। छत्तीसगढ़ के युवा भाई-बहनों के साथ धोखा किया गया है।
ओडिशा दौरे को लेकर का कैबिनेट मंत्री ओपी चौधरी का कहना है कि भारतीय जनता पार्टी संगठन के निर्देश के अनुसार कार्य करती है। छत्तीसगढ़ में अलग-अलग लोकसभा सीटों को लेकर परिश्रम किया गया। अब ओडिशा में संगठन के निर्देश अनुसार जिम्मेदारी पूरा करेंगे।
बीजेपी ने सरकार बनते ही सीबीआई जांच का निर्णय लिया। सीबीआई जांच की प्रक्रिया चल रही है। पीएससी घोटाले के कई आरोपी गायब हो गए हैं। कुछ के देश छोड़ने की खबरें भी मिलीं है। चौधरी ने कहा कि पीएससी 21 में हुए घोटाले की सीबीआई ने मामला दर्ज कर जांच की अधिसूचना जारी कर दी है। सीबीआई जांच से कांग्रेस में भगदड़ मची हुई हैं।
कैबिनेट में बदलाव को लेकर कांग्रेस के बयान पर ओपी चौधरी ने कहा कि कांग्रेस डूबती हुई नाव है। विपक्ष का दर्जा प्राप्त करने में भी कामयाब नहीं है। बीजेपी में पद नहीं, दायित्व होता है।
RELATED POSTS
View all