सक्ती : PM Modi ने युवक को भेजा आभार पत्र, जनसभा के दौरान भेंट की थी पेंटिंग
May 12, 2024 | by Nitesh Sharma
सक्ती। PM Modi Letter : सक्ती जिला निवासी टिंकू देवांगन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आभार पत्र भेजा है। प्रधानमंत्री ने टिंकू देवांगन को उनके जनसभा के दौरान दिए गए पेंटिंग के लिए आभार व्यक्त करने ये पत्र भेजा है। पत्र मिलने पर टिंकू देवांगन और उसके परिजनों में खासा उत्साह देखने को मिला। वहीं टिंकू ने इस पेंटिंग को जनसभा के दौरान पीएम मोदी को भेंट की थी।
मिली जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने पत्र में लिखा है कि, आपके द्वारा बनाई गई पेंटिंग मुझ तक पहुंचाने के लिए आभार। आपकी इस अभिव्यक्ति ने मेरे हृदय को छू लिया है। आप जैसे परिवारजनों से मिलने वाला स्नेह मुझे देश के लिए जी-जान से कार्य करने की नई ऊर्जा देता है। चित्रकला की शक्ति अद्भुत है। आपकी पेंटिंग में रचनात्मकता और इस कला में आपकी निपुणता का सहज ही अंदाजा लगता है।
RELATED POSTS
View all