कांकेर। छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र बॉर्डर पर नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ में तीन नक्सली मारे गए हैं। जिनमें दो पुरुष और एक महिला नक्सली शामिल हैं। मामला महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले के गट्टा थाना क्षेत्र का है। घटना स्थल से एक AK 47, एक करबाइन एक इंसास समेत नक्सली सामग्री बरामद किया गया है।
Read More : CG Weather : बिलासपुर समेत इन क्षेत्रों में हल्की तेज हवाओं के साथ आंधी-तूफान, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
मिली जानकारी मुताबिक, गढ़चिरौली एंटी नक्सल यूनिट C 60 और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने मुठभेड़ में तीन नक्सलियों को मार गिराया है। नक्सल सेल से मिली जानकारी के अनुसार पेरमिली दलम के तीन खूंखार नक्सलियों को आज मुठभेड़ में मार गिराया गया है। मौके से मृत नक्सलियों के शव और हथियार बरामद किया गया है। दो अन्य माओवादीयों के शव के साथ साथ हार्डकोर डीवीसी का शव भी बरामद किया गया है।