पुलिस और सुरक्षाबल को मिलीं बड़ी सफलता, जनपद सदस्य और सरपंच की हत्या में शामिल तीन नक्सलियों को किया गिरफ्तार

Spread the love

LIvekhabhar | Chhattisgarh News

बीजापुर। जिले के चिंतनपल्ली में सुरक्षाबल के जवानों को बड़ी सफलता मिली हैं। जवानों ने जनपद सदस्य और सरपंच की हत्या में शामिल तीन नक्सलियों को गिरफ्तार किया है।

Read More : CG News : कवर्धा में डायरिया से दूसरी मौत, 100 से अधिक लोग डायरिया के चपेट में, 1 मरीज की हालत गंभीर

बताया गया कि डीआरजी, छसबल व तोयनार थाना की संयुक्त पार्टी गुरुवार को एरिया डॉमिनेशन पर चिंतनपल्ली की ओर निकली थे। इस दौरान 1 मार्च 2024 को जनपद सदस्य तिरुपति कटला की हत्या में शामिल मिलिशिया कमांडर मुन्ना मुडमा (32) पुत्र बोड़का निवासी नयापारा चिंतनपल्ली, डीएकेएमएस सदस्य राजू मुडमा (31) पुत्र पांडु निवासी स्कूल पारा चिंतनपल्ली व भूमकाल मिलिशिया सदस्य लखमू मुडमा उर्फ बोड़का उर्फ हनीफ (39) पुत्र मासा मुडमा निवासी नयापारा चिंतनपल्ली थाना तोयनार को चिंतनपल्ली से गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस के मुताबिक, पकड़े गए नक्सली वर्ष 2022 में मोरमेड़ सरपंच की हत्या में भी शामिल थे। मिलिशिया कमांडर मुन्ना मुडमा के खिलाफ तोयनार थाना में तीन स्थायी वारंट लंबित हैं। पकड़े गए नक्सलियों के खिलाफ तोयनार थाना में वैधानिक कार्यवाही के बाद न्यायिक रिमांड पर न्ययालय में पेश किया गया है।


Spread the love