दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में सियासी पारा तेज हो गया है। स्वाति मालीवाल से हुई बदसलूकी के मामले में सीएम अरविंद केजरीवाल के निजी सचिव बिभव कुमार की गिरफ्तारी के बाद केजरीवाल ने बीजेपी के खिलाफ सड़क पर मोर्चा खोलने का ऐलान कर दिया है। सीएम केजरीवाल और आप के नेता आज 12 बजे भाजपा हेडक्वार्टर जाएंगे। इस दौरान आम आदमी पार्टी (AAP) के सभी बड़े नेता, सांसद और विधायक भी रहेंगे।
केजरीवाल ने शनिवार 18 मई को 2 मिनट 33 सेकेंड का वीडियो जारी कर इसका ऐलान किया था। केजरीवाल ने शनिवार को कहा था कि भाजपा हमें कुचल नहीं कर सकती।
कोई परमिशन नहीं मांगी : दिल्ली पुलिस
वहीं दिल्ली पुलिस ने कहा है कि AAP ने प्रदर्शन के लिए कोई परमिशन नहीं मांगी है, इसलिए उन्हें मार्च करने नहीं दिया जाएगा। पुलिस ने BJP हेडक्वॉर्टर के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी है, साथ ही धारा 144 लगा दी है।
इसके अलावा पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। भाजपा कार्यालय के सामने से गुजरने वाली DDU रोड पर सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे के बीच ट्रैफिक बंद कर दिया गया है।