Share Market Closing : फ्लैट बंद हुआ शेयर बाजार, Sensex 52 और Nifty 27अंक लुढ़का, निवेशकों को 2.18 लाख करोड़ का फायदा
May 21, 2024 | by Nitesh Sharma
नई दिल्ली। Share Market Closing : कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन शेयर बाजार में हरे निशान पर बंद होने में सफल रहा। कारोबार के अंत में BSE का सेंसेक्स (Sensex) 52.62 अंक यानी (0.071%) के गिरावट के साथ 73,953.31 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं NSE का 50 शेयर वाला निफ्टी (Nifty) 27.05 अंक यानी (0.12%) की बढ़त पाकर 22,529.05 अंकों पर बंद हुआ है।
वहीं एशियाई बाजारों में सियोल, टोक्यो, शंघाई और हांगकांग के शेयर गिरावट में बंद हुए। वहीं, यूरोपीय बाज़ार नेगेटिव दायरे में कारोबार कर रहे थे जबकि अमेरिकी शेयर सोमवार को चढ़कर बंद हुआ।
Read More : Share Market Closing : शेयर बाजार में अंतिम दिन लौटी हरियाली, Sensex में 260 अंक की उछाल, निवेशकों ने 3.28 लाख करोड़ रुपए कमाए
आज के टॉप गनर्स और लूजर्स
मंगलवार के कारोबार में सेंसेक्स की कंपनियों में नेस्ले, मारुति, इंडसइंड बैंक, आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank), हिंदुस्तान यूनिलीवर, लार्सन एंड टुब्रो, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, इंफोसिस, एचडीएफसी बैंक और एक्सिस बैंक के शेयर गिरावट में बंद हुए। वहीं, टाटा स्टील, जेएसडब्ल्यू स्टील (JSW Steel), पावर ग्रिड, टेक महिंद्रा और भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के शेयर हरे निशान में रहे।
निवेशकों को 2.18 लाख करोड़ का फायदा
बीएसई लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन आज बढ़कर 414.53 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो इसके पिछले कारोबारी दिन यानी शनिवार 18 मई को 412.35 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज 2.18 लाख करोड़ रुपये बढ़ा है।
RELATED POSTS
View all