Live Khabar 24x7

Share Market Closing : शेयर बाजार में मचा हाहाकार, Sensex में 667 अंक की गिरावट, निवेशकों के 1.83 लाख करोड़ डूबे

May 29, 2024 | by Nitesh Sharma

Share Market Closing

 

नई दिल्ली। Share Market Closing : कारोबारी हफ्ते के तीसरे दिन यानी बुधवार को शेयर बाजार में गिरावट दर्ज की गई है। कारोबार के अंत में BSE का सेंसेक्स (Sensex) 667.55 अंक यानी (0.89%) की गिरावट के साथ 74,502.90 अंको पर बंद हुआ है। वहीं NSE का 50 शेयर वाला निफ्टी (Nifty) 183.45 अंक यानी (0.80%) टूटकर 22,704.70 के स्तर पर बंद हुआ है।

आज के टॉप गेनर्स और लूजर्स

बुधवार के कारोबार में पावरग्रिड (Power Grid) के शेयरों में आज सबसे ज्यादा 1.52 फीसदी का उछाल देखने को मिला। इसके बाद सनफार्मा (Sun Pharma), नेस्ले इंडिया (Nestle India), ITC, भारती एयरटेल (Bharti Airtel) और इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank) का नंबर रहा। सिर्फ इतनी ही कंपनियां आज संसेक्स में हरे निशान में बंद हुई हैं।

Read More : Share Market Closing : लगातार दूसरे दिन शेयर बाजार में तेजी, Sensex में 328 अंक की उछाल, निवेशकों के सम्पत्ति में 4.6 लाख करोड़ बढ़ोत्तरी

वहीं टॉप लूजर्स की लिस्ट में ये शेयर्स रहे शामिल, टेक महिंद्रा (Tech Mahindra) का आज सबसे ज्यादा, 2.35 फीसदी शेयर लुढ़क गया। इसके बाद ICICI Bank, बजाज फिनसर्व (Bajaj Finserv), HDFC Bank, अल्ट्राटेक सीमेंट (UltraTech Cement), एक्सिस बैंक (Axis Bank), विप्रो, रिलायंस, इंफोसिस ।

निवेशकों के 1.83 लाख करोड़ डूबे

बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन आज 29 मई को घटकर 415.09 लाख करोड़ रुपये पर आ गया, जो इसके पिछले कारोबारी दिन यानी मंगलवार 28 मई को 416.92 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज करीब 415.09 लाख करोड़ रुपये घटा है।

RELATED POSTS

View all

view all