रायपुर में फटा AC, तो बिलासपुर में फ्रीज हुआ ब्लास्ट…
May 29, 2024 | by Nitesh Sharma

रायपुर। छत्तीसगढ़ में नौतपा का कहर जारी है। गर्मी का आलम इतना है कि लोग घरों से बाहर निकले में कतरा रहे हैं। वहीं भीषण गर्मी में फ्रीज-AC ने काम करना बंद कर दिया हैं। इसी बीच राजधानी रायपुर के राजीव नगर में बड़ी घटना होते-होते टल गई। यहां के एक मकान की एसी में ब्लास्ट होने से आग लग गई। खम्हारडीह थाने में इस घटना की सूचना दी गई जिसके बाद पुलिस और फायर ब्रिगेड़ की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया।
Read More : CG News : जमीन की खरीदी-बिक्री में गड़बड़ी बर्दास्त नहीं! अब बड़ी रजिस्ट्री पर प्रदेश सरकार रखेगी नजर, वित्त मंत्री ने कही ये बात…
मिली जानकारी के मुताबिक ओमलाल चंदेश्वर जो कि मकान नंबर ई-12 में रहते हैं के घर लगे एसी में ब्लास्ट हो गया। सूचना पाकर फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची और आग बुझाने में जुट गई। इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है। प्लास्टिक बॉडी होने से आग में पूरी एसी जलकर खाक हो गया।
बिलासपुर में फटा फ्रीज
वहीं बिलासपुर में फ्रिज के कंप्रेशर में ब्लास्ट होने से घर में आग लग गई। घर पर मौजूद लोग आनन-फानन में जान बचाकर बाहर निकले। इसके बाद डायल 112 को फोन कर सूचना दी। कुछ समय बाद पुलिस व फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पा लिया गया। हादसे से कमरे में रखा सामान जल गया है।
RELATED POSTS
View all