Gonda Accident : करण भूषण सिंह के काफिले की गाड़ी ने 4 लोगों को रौंदा, 2 की मौत, विरोध प्रदर्शन में उतरे लोग
May 30, 2024 | by Nitesh Sharma

यूपी। Gonda Accident : भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के बेटे व भाजपा प्रत्याशी करण भूषण सिंह के काफिले की गाड़ी ने चार युवकों को कुचल दिया। गोंडा के कर्नलगंज में बुधवार सुबह हुए हादसे में दो की मौके पर मौत हो गई। जबकि, दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बताया जा रहा हैं कि हादसा उत्तर प्रदेश के हुजूरपुर में बहराइच रेलवे क्रॉसिंग के पास हुआ है। टक्कर इतनी तेज थी कि पुलिस स्कॉर्ट की गाड़ी के एयरबैग खुल गए। इस दौरान बड़ी संख्या में आसपास से लोग एकत्रित हो गए। भीड़ बेकाबू न हो, इसके लिए कर्नलगंज थाने से घटना स्थल पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया।
Read More : Accident : खड़े ट्रक में जा घुसी तेज रफ़्तार बाइक, दो सगे भाईयों समेत 3 की मौत
नहीं रुका काफिला
हादसे में निदुरा गांव के रेहान ( 17 ) और शहजाद खान ( 24 ) की मौत हो गई। जबकि 60 साल की सीता देवी गंभीर रूप से घायल हो गईं। पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। हादसे के बाद भी करण भूषण सिंह का काफिला नहीं रुका।
ड्राइवर लवकुश श्रीवास्तव गिरफ्तार
हादसे के बाद फॉर्च्यूचर को कब्जे में लेकर ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है। फॉर्च्यूनर के आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हुआ है। एयरबैग खुलने से गाड़ी में बैठे लोगों की जान बच गई। आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है, उसके खिलाफ IPC की धारा 304A, 427, 279 और धारा 184 के तहत केस दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
RELATED POSTS
View all